क्या ये प्यार था ?

  • 5.3k
  • 1.3k

शशि गुप्ता , जी हां यही तो नाम था उसका , जिसका नाम सुनकर ही दिल मे कुछ कुछ होने लगता था ,कानों में संगीत बजने लगता था । जिसको देखकर दिल जे धड़कने की स्पीड 150 तक पहुंच जाती थी ,जिस से बात करने में होंठ थरथराने लगते थे मेरे हमारी क्लास का हर स्टूडेंट उसको पसन्द करता था और वो थी पुरी मनमौजी हर किसी से खुल कर बात करती थी । पर हम लड़के तो ऐसे ही होते हैं कोई लड़की हमसे खुल कर बात करती है तो हम उसे प्यार समझ लेते हैं , हमारा दिल