कहानी -- सफ़ेद गुलाब मैं उन दिनों पटना में रहता था . मेरे घर की छत से मास्टर साहब की छत भी जुडी थी , बीच में बस चार फ़ीट की रेलिंग थी . मास्टर साहब मुझे स्कूल में गणित पढ़ाते थे . उनकी एकलौती बेटी प्रभा भी उसी स्कूल में पढ़ती थी पर मुझसे दो क्लास सीनियर थी . मैथ्स में उसकी पकड़ काफी अच्छी थी , कारण उसके पिता का मैथ्स का टीचर होना हो सकता था . मास्टर साहब ब्राह्मण थे और हम यादव . प्रभा बहुत सुन्दर तो नहीं पर औसत से