रिश्ता तेरा और मेरा - 2

  • 8.8k
  • 3k

करीब एक साल पहले अवार्ड सेरेमनी चालू है, 'सीप-टेक' कंपनियो के सीईओ, मैनेजर, डिज़ाइनर आये हुए है पूरा सेरेमनी ऑडियंस से भरा हुआ है, और एंकर अन्नोउंस करता हैं बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ ईयर अवार्ड जाता है मिस पिया मल्होत्रा और तालियों की जोरदार कड़कड़ाहट ऑडियंस में बैठी हुई एक 22 साल की लड़की पे स्पॉट लाइट जाता है, क्रीम कलर का ब्लेजर और ट्रॉउज़र के अंदर व्हाइट कलर का शर्ट पहनी हुई लड़की ऑडियंस से बहार आती है।