30 शेड्स ऑफ बेला - 6

  • 6.8k
  • 2.5k

30 शेड्स ऑफ बेला (30 दिन, तीस लेखक और एक उपन्यास) Episode 6 by Iqbal Rizvi इकबाल रिजवी एक नदी की वापसी ऋषिकेश में गंगा का प्रवाह बनारस के मुकाबले काफी तेज़ है, पानी भी साफ़ रहता है. बेला की नज़रें लगातार पानी के बहाव पर टिकी हुई हैं. बेला को पूरी ताकत लगानी पड़ी थी उस सदमे से बाहर आने में जो बनारस में उसने झेला था. अब किसी हद तक वो सामान्य होती जा रही थी. बरसों बाद आज उसे मां की याद शिद्दत से आ रही थी. हालांकि मां को लेकर उसके अनुभव अच्छे नहीं थे. लेकिन स्वाभाविक