शादी का पहला सावन...

(8.9k)
  • 14k
  • 2
  • 3.7k

अरे ! आज इतनी जल्दी सुबह सुबह कहाँ जा रही है ? कॉलेज जा रही हूंँ मम्मी। आज थोड़ा जल्दी जाना है ,वो लाइब्रेरी में एक बुक रिटर्न करनी है क्योंकि आज मेरे लेक्चर्स तीन बजे तक हैं और तीन बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है। अच्छा सुन क्या ऐंसा नहीं हो सकता कि आज तू कॉलेज ना जाए? नहीं मम्मी आज तो मेरा बहुत जरूरी लेक्चर है। प्लीज़ बेटा आज मत जा, तेरे उस जरूरी लेक्चर से भी कुछ ज्यादा जरूरी काम तेरे लिए आज घर पर है। अच्छा घर पर ऐंसा भला मेरे लिए क्या जरूरी काम है