हर बार वो

  • 7.3k
  • 1.6k

हर बार वो (कहानी नही है ये है सच्चाई)हर बार वो पल्लू क्यों संभालेतुम कभी अपनी नजरे संभाल लोहर बार वोही घर क्यों संभालेकभी तुम हाथ बटा लिया कारोहर बार वो क्यों ताने सुनेप्यार से कभी तुम बात कर लिया करोहर बार वो ही क्यो झुकेकभी उसके कंधे से कंधा मिला लिया करोहर बार वो क्यों मन ही मन में रोयेकभी पास बैठके बाते कर लिया करोहर बार एक स्त्री को नीचा दिखाने की कोसिस की जाती है,कहा जाते है के लड़की है क्या कर लेगी, हर बार उसपे उंगली की जाती है, पर कभी कोई उसके पास बेठेके बात