आखरी मिलन

  • 9.4k
  • 1.9k

प्यारे तो हमने कर लिया। बहोत ज्यादा प्यार किया तुमसे। ये उस वक्त की बात है जब हम दोनों शहेर में मिले थे। मैने तुम्हे देखा और तुमने मुझे देखा। बस,,, एक दूजे को देखते हुए रेह गए। फिर बाद में तुम चले गए। मुझे लगा तुम मजे भुल गए होगे में ही तुमसे प्यार कर बैठी लेकिन में गलत थी तुम भी मुझे प्यार कर बैठे। इस प्यार की गहराई इतनी बढ़ी कि तुम मुझे ढूंढ़ते ढूंढ़ते मेरे गांव तक आ गए। तुमने पहली बार इजहार किया तब में दर गई थी