ऑनर किलिंग

  • 8.8k
  • 1.4k

"ज़िंदगी के खूबसूरत होने के मायने क्या हैं?""तुम्हारी आँखों मे एक टक देखते जाना!""भक...तुम्हे तो बस मौका चाहिए होता है!""लेह...गुस्साती काहे हो?""गुस्सा न करूं तो क्या तुम्हारी आरती उतारूँ?"याद है ,आज 14 मार्च है !"तो..?""अरे गधा...आज माँ का जन्मदिन है!""बहुत बड़ी पार्टी है मेरी कोठी में...!""तुमको एक चीज याद नही रहता है,पता नही कैसे चलाओगे घर संसार अपना!"इतना कहते हुए चाँदवी ने गगन के कलाई को पकड़ कर उसकी रिस्टवाच पर नज़र डाली...." ओ माय गॉड...ओ माय गॉड गगन उठो साढ़े आठ बज गए!" अब चलो भी ,नही तो माँ गुस्सा करेगी मुझ पर ।"अरे मेरी पंजाब मेल रुक तो जरा"