तुमने कभी प्यार किया था? - 12

  • 8.4k
  • 2.6k

नानी तुमने कभी प्यार किया था?भाग-12कहानी जो वह कह न सका।उस दिन उसने अपने प्यार को कहने की ठानी।बातों में वह कह नहीं पा रहा था। अत: उसने लिख कर कहने की सोची। उसने अपनी कापी निकाली और उसके खाली पन्ने पर लिखा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। और सोचने लगा उसे आज दूँ या न दूँ। फिर उसे वहीं छोड़ कालेज को निकल गया। दूसरे दिन फिर एक सफेद पन्ना उसने ढ़ूढ़ा और फिर उसमें लिखा, मैं तुमसे प्यार करता हूँ। पन्ने के अतिरिक्त भाग को उसने फाड़ दिया और काम के हिस्से को कोट की जेब में रख