छूटा हुआ कुछ डा. रमाकांत शर्मा 8. “गुडमार्निंग उमा जी। कैसी हैं आप?” – गगन सर का यह मैसेज पढ़कर उमा जी के दिमाग में वह सूत्र वाक्य घूम गया जो अभी कुछ दिन पहले ही उनकी नजरों से गुजरा था। उन्होंने जवाब में लिखा – “वैरी गुडमार्निंग गगन सर। सुबह-सुबह आपने हालचाल पूछा, अच्छा लगा। किसी का हालचाल पूछना उसके मन में सकारात्मक विचारों का उदय करना है, कोई अपना है, यह अहसास जीवन जीने की ताकत को मजबूती देता है। हाल पूछने से कौनसा हाल ठीक हो जाता है, बस तसल्ली हो जाती है कि भरी दुनिया में