एक लड़की भीगी भागी सी

  • 10k
  • 2.2k

टिंग टॉन्ग घर की कॉल बेल अपनी रफ्तार में लगातार बज रही थी, दरवाजे के उस पार से आवाज आई अरे आई ..खोल रही हूँ बोलते हुए माँ ने दरवाजा खोला। इतना घण्टी लगातार कौन बजाता है माँ ने नाराजगी जताते हुए कहा," माँ मैं बजाता हु तुम्हारा बेटा। यहां इतना बुरा भींग गया हूं कि पूछो मत । ठीक है ठीक है...जा जल्दी से बदल लें माँ बोलती हुई रसोई की ओर बढ़ गई मैं मसाला चाय बना कर लाती हु तू जा ऊपर। ठीक माँ सचिन काउच से तौलिया उठाते हुए बोला,माँ जब घर आओ तब ये आपका