कितने त्रिशंकु - 1

  • 8.2k
  • 1
  • 2.1k

1. कितने त्रिशंकु आखिर क्यों आज हमें हर घर में हमें त्रिशंकु के दर्शन हो रहे हैं ? इसका कारण हम सबको मिलकर खोजना होगा ! लेकिन कारण खोजने से पहले यह तो समझ लीजिए कि त्रिशंकु आखिर है क्या ? इसके उत्तर में सिर्फ यही कहा जा सकता है कि त्रिशंकु एक प्रकार की मानसिकता है । ऐसी मानसिकता जो किसी अन्य के परिश्रम के बल पर अपनी इच्छाओं को पूरा करने का सुख भोगने की लालसा रखती है । लेकिन यथार्थ में बहुधा ऐसा संभव नहीं हो पाता है । यदि संभव बनाने का प्रयास किया जाता है ,