अ लेटर बॉय पार्ट टु

  • 6k
  • 1.4k

क्लास खत्म होने के बाद सबने मेघा को फिर से घेर लिया। फिर से सब सोचने लगे, कि यह लेटर किसने लिखा होगा। फिर मेघा ने कहा क्या किसी के पास कोई आईडिया है? जिससे इस लड़के को ढूंढा जाए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वह खुद से सामने आएगा। झुंड में से किसी ने कहा क्यों ना हम इस लेटर की कॉलेज के डीन से शिकायत कर दे। जिससे डर के वह खुद ही सामने आ जाएगा। फिर झुंड में से किसी और ने कहा कि अगर इसका उल्टा हुआ तो वह लड़का कभी सामने नहीं आएगा। सभी ने