अनपढ़ वैज्ञानिक

  • 9.6k
  • 1.9k

"अनपढ़ वैज्ञानिक " - अर्चना अनुप्रियाकठुआ गांव के किसानों में खलबली मची हुई थी ।सभी किसान गांव के बीचोंबीच बने मैदान में बरगद के नीचे इकट्ठे हो गए थे। सबकी जुबान पर राधेश्याम का ही नाम था। सब हैरान थे कि अनपढ़, उम्र में छोटा और पैसे से तंग राधेश्याम ने बिना रासायनिक खाद के ऐसी उपज कैसे कर ली थी कि गांव की मंडी में उसकी हर उपज, चाहे गेहूं हो या फल-सब्जियाँ, सबसे महंगे दामों पर बिक रही थीं ….जबकि इतना पैसा और रासायनिक खाद लगाने के बाद भी बाकी किसानों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था,उल्टा