नीला रूमाल

  • 4.8k
  • 2
  • 1.4k

"अब,कैसी हो?" एक अजनबी आवाज सुनकर मैंने आवाज की तरफ अपनी गर्दन घुमानी चाही तो मेरे होठों से एक दर्द भरी सिसकारी निकल गई."बहुत दर्द हो रहा है?" अपने ऊपर एक पुलिस वाले को झुका देखकर मैं घबरा गई."आप...आप..कौन..?"मैं ...यहां.. कैसे..?"मैं कभी उस पुलिस वाले को देख रही थी. कभी अपने हाथ में चढ़ते ग्लूकोज को. "आप परेशान न हो.सड़क पार करते हुए आपको ऑटो चालक टक्कर मारकर चला गया था.शायद आपके सिर में चोट आयी.आप गिरने के बाद बेहोश हो गई. मैं वहां ड्यूटी पर था.आपको यहां भर्ती कर दिया. पास में यही अस्पताल था."वह कहता