अ लेटर बॉय पार्ट वन

(3.3k)
  • 7k
  • 2.2k

मध्य जनवरी का महीना इस साल पिछली बार की तुलना में सर्दी कम थी 21 साल का एक युवक जिसका नाम मोहित है आइसक्रीम का आनंद लेते हुए अपने कॉलेज की तरफ बढ़ रहा है जो उसके कुछ कदमों की दूरी पर रह गया था तभी एक लड़का जो मोहित के साथ कॉलेज में ही पढ़ता था उसके पीछे से भागता हुआ आगे निकल गया मोहित ने उसे आवाज मारकर पूछा कि तुम क्यों भाग रहे हो तब उसने कहा कि मैंने सुना है कि किसी ने मेघा को प्रपोज किया है इतना कहकर वह कॉलेज में चला गया मोहित