मेंहदी है रचने वाली

(12)
  • 5.4k
  • 1.4k

प्रतिक्षा बहुत खुश है क्योंकि उसकी शादी उसके बचपन के दोस्त मोहित से तय हो गई है। मोहित जिसके साथ वह बचपन से पढ़ती, खेलती रही है। उसी मोहित के साथ 15 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली है। उसके और मोहित के परिवार वालों के और उन दोनों के भी कई वर्षों से देखें हुए ख्वाब पूरे होने जा रहे हैं। मोहित जो म.प्र. पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और प्रतिक्षा भी सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। जैसा कि हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी खुब धूम-धाम से हो वह अपने