स्कूल की कुछ भूतिया यादें

(14)
  • 17.5k
  • 3.6k

Actually मैं बचपन से ही boarding school में पढ़ा हूं । मैं कभी कभी सोचता हूं कि ये भूत प्रेत की बातें सही है जबकि मैं एक शिक्षत युवा हूं । लेकिन बहुत सी ऐसी बातें है जो मुझे यह फ़ालतू की चीजों के बारे में सोचने पर मजबूर करता है।मैं जब 6 साल का था तब गांव में सिक्षा की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण में मैंने पास के शहर के boarding school में admission ले लिया ।आप को जान कर आश्चर्य होगा मैं उस हॉस्टल में रहने वाला पहला बच्चा था।तब में बच्चा था तो कुछ दिन