उर्वशी - 10

(31)
  • 6.3k
  • 2.4k

उर्वशी ज्योत्स्ना ‘ कपिल ‘ 10 तभी सुना कि उसका विवाह निश्चित हो गया है। यह खबर ग्रेसी को बहुत भारी लगी। उसे यकीन था कि शौर्य नहीं मानेगा, और सचमुच वह मानसिक रूप से इस विवाह के लिए तैयार नहीं हो पाया। उसने गृहत्याग का निर्णय लिया। वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था। पर ग्रेसी ने ऐसा कब चाहा था। शौर्य के गृहत्याग का अर्थ था सारे ऐश्वर्य का भी परित्याग। ऐसा ग्रेसी ने कब चाहा था ? वह तो चाहती थी कि पूरे अधिकार के साथ राणा परिवार की बहु बनकर जाए और ऐश आराम