फिर मिलेंगे

(6k)
  • 5.8k
  • 1.2k

दिल की कभी मत सुनना, दिल बड़ा बेईमान होता है ।आप लाख समझाएं उसे मगर एक बार यह किसी पर आ जाए तो उसे पाने को मचलता ही रहता है । यह जानते हुए भी कि जो दिल में आकर चुपके से बैठ गया है ,वह अजनबी है और उसे तो शायद इस बात की खबर ही नहीं कि उसकी खुशबू से किसी का दिल हर-पल महक रहा है। कहते हैं ना कि पहली नजर का प्रेम बस शारीरिक आकर्षण ही होता है , मगर मेरा मन इसे झुठलाना चाहता था । वह तो उस अजनबी के साथ वहां तक