एक लड़की भीगी भागी सी...

  • 8.9k
  • 1
  • 2.4k

मुंबई की बारिश। यार इस बारिश में तो यहां मुंबई में रहना मुश्किल कर दिया। ओह नो !!तुझे भी अभी टूटना था अपनी चप्पल की ओर देखते हुए ,अफसोस करती हुई पूजा ने कहा। एक कंधे पर बैग और दूसरे हाथ से अपनी दुपट्टे से बारिश से बचती हुई पूजा अब तो छाता लेना ही पड़ेगा। पूजा एक एडवरटाइजमेंट कंपनी में जॉब करती हैं मध्यम वर्गीय परिवार के लड़की छोटे शहर से आई और निजी कंपनी में उसने जॉब ज्वाइन कर ली। अंदाजा नहीं था कि मुंबई में इस तरह की बारिश होती है बे मौसम कभी भी और वह