पूर्णता की चाहत रही अधूरी - 6

  • 5.2k
  • 1.9k

पूर्णता की चाहत रही अधूरी लाजपत राय गर्ग छठवाँ अध्याय अगले दिन ऑफिस तथा शहर में मीनाक्षी और हरीश की प्रमोशन का समाचार जैसे-जैसे लोगों को पता चला, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके चाहने वाले शहरवासी भी उन्हें बधाई देने आने लगे। कुछ लोगों ने फ़ोन पर ही बधाई देकर औपचारिकता निभा ली। शाम को मीनाक्षी ने हरीश को बुलाकर बताया - ‘मैंने तो फ़ोन पर प्रमोशन ऑर्डर का नम्बर ले लिया था और चार्ज भी छोड़ दिया है। ऑफिस वाले फ़ेयरवेल पार्टी के लिये पूछ रहे थे। मैंने तो उन्हें कह दिया कि कल सुबह मैं अम्बाला ज्वाइन करने के