मकान नम्बर एक सौ पैंतालीस

  • 7k
  • 1.4k

मकान नम्बर एक सौ पैंतालीसकहानीलेखक:सतीश सरदानासुदीप का 1992 मॉडल बजाज चेतक स्कूटर एक किक में स्टार्ट हो गया।कभी-कभी तीन चार किक में भी स्टार्ट नहीं होता।इस बात को शुभ लक्षण मानकर उसका हाथ एक्सीलेटर पर टाइट हो गया।स्कूटर साइबर सिटी की सड़क पर तेज भागने लगा।अगला मोड़ सेक्टर 46 का था और उसके बाद इंदिरा मोड़ की तरफ़ उसे मुड़ जाना था।सेक्टर 45 के एक सौ गज के तीन मंजिला मकानों की एक गली उसे दिखाई दी।शायद यहीं हो मकान नम्बर एक सौ पैंतालीस!वहाँ कुछ और नम्बर था।एक सौ पैंतालीस दो तीन गलियों के बाद था।एक नया बना मकान ढलती