सोशल साइट्स

  • 4.6k
  • 1.3k

मोबाइल में मैसेज की टोन बजते ही अनीता का ध्यान मोबाइल की तरफ गया। सामने मधु का मैसेज देख चेहरे पर मुस्कान आ गई। मधु ने "हाय" भेजा था। अनीता ने भी जवाब दिया हेलो मधु !!कैसी हो ?कहां गायब रहती हो आजकल ? कोई मैसेज ही नहीं !!बस यार!! यही हूं, तुम सुनाओ! तुम कैसी हो ? तुमने भी तो याद नहीं किया मैं भी अच्छी हूं ,बस आजकल ननंद आई हुई है तो घर का काम बढ़ा हुआ है हां !! समझ सकती हूं ..बाकी सब घर में कैसे हैं ?बाकी सब भी ठीक है। तुम्हारी ननंद नहीं आई इस बार