आलोचक जात

  • 6.4k
  • 1.5k

आपने इस शब्द के बारे में अवश्य ही बहुत कुछ सुन रखा होगा और कुछ ना कुछ समझ भी रखा होगा और निश्चित रूप से आपके लिए आलोचक के मायने मेरे विचारों एवं माइनों से अलग हो सकते हैं आलोचक शब्द अपने आप में एक विशाल समुंद्र है इसमें से जिसे जो चाहिए वह अपने सामर्थ्य एवं उपयोगिता के हिसाब से ले सकता है आपने निश्चित रूप से यह दोहा तो सुन ही रखा होगा निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छिवाय बिन साबुन पानी बिना सुंदर करें सुहायइस दोहे के शाब्दिक अर्थ से तो आप चिर परिचित होंगे ही लेकिन