नायक या सिपाही - 1

  • 3.7k
  • 850

हद से ज्यादा भावुक होना भी व्यक्ति को असफल बनाता है। ऐसे व्यक्ति का सभी फायदा उठा लेते है। आज मै एक लघु उपन्यास लिख रहा हूँ, जो एक ऐसे ही व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जिसे समय समय पर हर रिस्ते ने अपने अपने तरीके से प्रयोग करते हुए सबने अपना स्वार्थ सिध्द किया।उपन्यास का नायक नवीन एक सीधा साधा व्यक्ति है जो जाति से ब्राह्मण है और मध्यम आय वर्ग के परिवार से सम्बन्ध रखता है और जिसके माता जी का स्वर्गवास उसके बचपन मे ही हो जाता है। पिता (पंडित हरिशंकर भट्ट) जी शान्त स्वभावऔर ईस्वर भक्त