पूर्णता की चाहत रही अधूरी - 1

  • 9.3k
  • 1
  • 3.3k

पूर्णता की चाहत रही अधूरी लाजपत राय गर्ग समर्पण स्मृति शेष मामा श्री वज़ीर चन्द मंगला को जो कॉलेज के समय में मेरी छुट-पुट रचनाओं के प्रथम श्रोता रहे तथा जिनकी प्रेरणा सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने में मेरी पथ-प्रदर्शक बनी। मरणोपरान्त देहदान करने वाले हमारे परिवार के प्रथम एवं अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी की स्मृति को शत् शत् नमन। यह उपन्यास - पूर्णता की चाहत रही अधूरी - पूर्णतः काल्पनिक घटनाओं एवं पात्रों को लेकर लिखा गया है। इसके सभी पात्र तथा घटनाएँ यथार्थ में सम्भावित होते हुए भी लेखक की कल्पना की उपज हैं। किसी भी जीवित अथवा