अधूरी कहानी - 9

(29)
  • 13k
  • 2
  • 3.7k

जय और सना ऑफिस पहुंचते हैं। तभी जय कार पार्क करने में व्यस्त था और सना जय से कहती हैं। सना: सर!!? जय: ( कार को पार्क करते हुए) हम्म बोलो!! सना: सर वो अक्टयुली... अम्म वो...! जय: (कार को बंद करते हुए सना की ओर देखते हुए।) व्हाट!! अब क्या हुआ यार कितनी बार कहा है कि डायरेक्ट बात करो मुझसे मुझे तुम्हारा ये डर बिल्कुल भी पसंद नहीं। सना: सर वो आप कब मुझ पे गुस्सा हो जाए ये मुझे पता नहीं इसीलिए में बिना डर के बात नहीं कर पाती अगर विशाल सर होते तो...। जय: (