कब्रिस्तान का रहस्य

(28)
  • 18.2k
  • 1
  • 3.8k

"अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे चैनल का दिवाला निकल जाएगा। हमने पूरी 2018 में मेहनत की मगर कोई फायदा नहीं, अब 2019 आने तक टीआरपी इतनी गिर चुकी है.... आखिर होगा क्या?" विशाल ने वाइन का एक ग्लास पकड़े हुए कहा। "विशाल अब ऐसे काम नहीं चल सकता, हमें कुछ अलग सोचना होगा, कुछ नया सोचना होगा, कुछ ऐसा दिखाना होगा जो बाकी न्यूज़ चैनल्स नहीं दिखाते... उम्म कोई खतरनाक लाइव कवरेज... या किसी हॉन्टेड जगह का पर्दाफाश करना या कोई जगह हॉन्टेड है या नहीं इसकी सत्यता की जांच करना?" कैसा