कच्ची अमिया

  • 6.2k
  • 2k

कच्ची अमिया"मैडम वो अभी लौट कर आने वाले ही होंगे। आप चिंता न करें।" पेट्रोल पंप के कर्मी उस नवविवाहिता महिला को समझाने की कोशिश कर रहे थे जिसे भरी रात में उसका पति अपनी स्कूटी में तेल भरवाने के बाद छोड़ कर चला गया था, वह रोए जा रही थी। पट्रोल पंप कर्मी उसे दिलासा दे रहे परन्तु वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं थी।रात के करीब ग्यारह बजे पेट्रोल पंप पर एक महिला को घेर उसे समझाने की कोशिश करते पेट्रोल पंप कर्मियों को देख अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद मैंने भी उनके पास खड़े