सरकारी नौकरी

  • 5.6k
  • 1.6k

एक वक्त था जब लोग बस खेती ही करते थे, नौकरी कोई करना ही नहीं चाहता था। सरकार बहुत प्रयास करती थी, बिना परीक्षा ही नौकरी दे देती थी बावजूद इसके कोई नौकरी के क्षेत्र में जाना ही नहीं चाहता था। शायद वो सरकार का गुलाम नहीं बनना चाहते थे जबकि मेहनत तो खेती में भी बहुत थी पर खेती अपनी थी शायद ये सोच उनको नौकरी करने से रोकती थी। पर जैसे-जैसे समय बीतता गया, जनसंख्या बढ़ने लगी तो लोग सरकारी नौकरी की तरफ रुझान करने लगे। आलम ये हुआ कि अब सरकार को नौकरी देने के लिए एक