फिर मुलाकात होगी भाग २

  • 8.5k
  • 2.3k

राज और उसकी माँ जो सपना का इंतजार कर रहे थे अब वो खतम होगया था क्योंकि अब सपना आचुकी थी, सामने सपना को आते हुऐ देख राज ये सोचने लगता है कि माँ ने कहा था कि अगर वो साड़ी पहनकर आती है तो राज के लिऐ भी उसके दिल में कुछ है क्योंकि सपना साड़ी पहनकर आई थी।सपना अपने पिता के साथ आई थी और आकर राज के सामने खड़ी हो गई और राज की नजर सपना पर थी जो हट ही नही रही थी।माँ " राज , राज" दो बार कहा अब माँ बैठी हुई थी तो