खूनी बावड़ी

(22)
  • 8.2k
  • 2
  • 2.8k

"मीरा कितनी देर तक सोती ही रहोगी, जल्दी उठो राजगढ़ आने वाला होगा" मृणाल ने मीरा को जगाते हुए कहा।"तुम्हें हमारे परिवार वालों से मिलने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है मृणाल, थोड़ा तो सब्र करो" मीरा ने मृणाल को देखकर कहा।"अब सब्र ही तो नहीं होता, बस जल्दी से जल्दी घर पर सबसे बात कर के, तुमसे शादी कर के अब तो यहीं बस जाना चाहता हूं" मृणाल ने राजगढ़ की खूबसूरती को निहारते हुए कहा।"बहुत खूबसूरत है न हमारा गांव" मीरा ने गर्व से कहा।"तुमसे ज्यादा खूबसूरत नहीं" मृणाल ने मीरा को देखते हुए मुस्कुराकर कहा।कुछ ही देर