काला साया

(20)
  • 28.2k
  • 2
  • 6.8k

काला_सायाSοиυ_ѕαмα∂нιγα_яαѕικशिवम और उसके पैरेंट्स अपनी पुरानी यादों को भुलाने के लिए अपने फ़ॉर्महाउस पर कुछ समय बिताने के लिए आये थे।शिवम आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर आया था। शिवम के साथ हुए हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। जिससे उसके साथ हादसे की यादें लगभग धुंधली पड़ चुकी थी। फ़ॉर्महाउस शहर से बाहर एक एकांत और चारों तरफ़ से प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ था।दोपहर के लगभग २ बजे एक कार फ़ॉर्महाउस के गेट पर आकर रुकी। उसमें से शिवम और उसके पैरेंट्स निकले। शिवम ने कार से निकल कर फ़ॉर्महाउस और आसपास की हरियाली युक्त