पहला प्यार

  • 6.9k
  • 1.7k

अशोक मेहता की डायरी से कुछ पन्ने- १४ मार्च २००२. पिछले कुछ दिनों से माँ कह रही थी की शादी कर ले। मैं इस विषय में बातचीत ही टाल रहा था। आखिर आज माँ ने पूछ ही लिया की अशोक तेरा किसी लड़की से प्रेम तो नहीं है। है तो बता दे उसमे कोई बड़ी बात नहीं। वैसे हम लोग काफी परंपरागत परिवार से हैं इसलिए माँ का इस विषय पर मुझसे बात करना मुझे अटपटा सा लगा। मैंने नहीं कहा और फिर विषय टाल दिया। लेकिन शायद माँ चाहती है की मैं जल्दी से शादी कर लूँ. अपना घर