ब्लडी मैरी.. आएगी

(18)
  • 10.6k
  • 2
  • 2.6k

रीना, संजना, दीपा और पूजा चारों बहुत अच्छी दोस्त हैं, हमेशा साथ साथ ही रहती है,एक दिन भी ऎसा नही होता था कि वे मिले बिना नहीं रहती। लेकिन जब से लॉक डाउन शुरू हुआ। चारो घर में रह कर पक्क गई। लेकिन करे तो भी क्या करें। मगर फिर भी वे किसी न किसी तरह बातें करती। कभी विडियो चैट से तो कभी चैटिंग और कभी घंटों वॉइस चैट। रीना, संजना और दीपा तीनों का ज्यादा वक्त सोसल मीडिया पर ही बितता था। लेकिन पूजा को हॉरर फिल्में देखने और किताबें पढ़ना