बाली का बेटा (13)

  • 6.1k
  • 1.6k

13 बाली का बेटा बाल उपन्यास राजनारायण बोहरे समुद्र पार की होड़ जामवंत को बड़ी खुशी हुई। चलो असली चोर का पता लग गया। वे संपाती से बोले ‘‘आप हमारा इतना भला और कीजिये कि वह जगह बताइये जहां लंका बिलकुल पास हो। हम लोग लंका जाकर सीता का पता लगाना चाहते हैं।’’ संपाती बोला ’’ मैं जिस गुफा में रहता हूं उसमेंसे होकर आप आगे बढ़ेगे तो यही पहाड़ के दूसरी ओर जाकर समुद्र किनारे खुल जायेगी। समुद्र के इसी किनारे से लंका सबसे पास यानी चार सौ योजन दूर पड़ती