हवशी पेड़ - 1

(15)
  • 11k
  • 2
  • 3.9k

पेड़ और पंछियों की दोस्ती बहुत गहरी होती है लेकिन कभी कभी दोस्ती से बढ़कर भी कुछ हो जाता है........ सूर्य के उगने से पेड़ो से आकाश में चले जाना ,और डूबते ही फिर लौट आना यही तो होता है पंछियों का दैनिक कार्य! कानपुर देहात के नामी गांवो में से एक गाँव “जामू” भी है जनसंख्या इतनी ज्यादा होने के बावजूद गाव एक जूट हो कर रहता है ,हा भले वो सिर्फ दिखावा ही क्यों न हो , एक दिन गाव में लगी बैठक गाव के निर्माण हेतु आई धनराशि का क्या किया जाए इस पर चर्चा हो रही