किसी ने नहीं सुना - 12

(16)
  • 7k
  • 3
  • 3.7k

किसी ने नहीं सुना -प्रदीप श्रीवास्तव भाग 12 बातों ही बातों में उसने डिनर का भी ऑर्डर दे दिया था। जिसमें मेरी पसंद भी उसने पूछी थी। खाना सब नॉनवेज ही था। जब वेटर डिनर रख कर जाने लगा था तो उसने बाहर डू नॉट डिस्टर्ब का टैग लगा देने के लिए कह दिया। साथ ही नीचे रिसेप्शन पर भी फ़ोन कर मना कर दिया। डिनर ऑर्डर करने से पहले उसने अचानक ही शॉवर लेने की बात कर मुझे चौंका दिया था। मैंने जब यह कहा कि चेंज के लिए कपड़े कहां हैं तो उसने वहां रखे दो टॉवल की