हूफ प्रिंट - 13 - अंतिम भाग

(18)
  • 4.7k
  • 2.7k

हूफ प्रिंट Chapter 13 चंदर ने अपना जुल्म कबूल कर लिया। अपने बयान में उसने सारी कहानी सुनाई। बचपन से ही चंदर को फिल्मों का बहुत शौक था। अक्सर वह स्कूल से भाग कर फिल्में देखने जाता था। अपनी इस आदत के कारण उसने अपने पिता से कई बार मार भी खाई थी। जब श्वेता ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता तो अखबार में उसकी तस्वीर देखकर वह उसकी खूबसूरती का दीवाना हो गया। उसी समय से उसने उसकी तस्वीरें एकत्र करनी शुरू कर दी थीं। जब श्वेता ने बॉलीवुड में प्रवेश किया तब पर्दे पर उसे देखकर चंदर