हूफ प्रिंट - 12

  • 4.8k
  • 2.4k

हूफ प्रिंट Chapter 12 नंदन ने उन्हें बताया कि चंदर इस समय स्टड फार्म में नहीं है। वह अपनी माँ से मिलने गया है। कल दोपहर तक लौट आएगा। आकाशदीप ने इच्छा जाहिर की कि वह उसका कमरा देखना चाहता है। नंदन समझ नहीं पा रहा था कि वह चंदर के बारे में जानने के लिए इतना इच्छुक है। इस बार उसने अपनी जिज्ञासा दबाने की जगह पूँछ ही लिया, "आप चंदर के बारे में इतना क्यों पूँछ रहे हैं ?" "तुम बस इतना समझ लो कि हमारी मदद करके तुम मानस सर की मदद कर रहे हो।" नंदन को