सितौलिया

  • 3.7k
  • 1.5k

सितौलिया वे पांच थे, बहुत कम उम्र के लड़के । सबसे बड़े कीउम्र 8 साल होगी तो सबसे छोटा सिर्फ 4 साल का ही होगा । उन पांचों की पीठपर अक्सर थैले लदे रहते थे। भूरे मटमैले थैले। उन थैलों में शहर भर का कचरेका निचोड़ भरा रहता था । उस निचोड़ में पन्नी, डिब्बे, लोहा लंगड़, रबड़, एलुमिनियम प्लास्टिक के डिब्बे और भी न जाने क्या-क्या भरा रहता था। इतनासब वे दिन भर कचरों के ढेरों से बटोरते और शाम को अपने-अपने घरों के सामनेलाकर रख देते थे। उसके बाद उसका क्या होता था उन्होंने न जानने की कोशिशकी और