बुद्धि बड़ी या धन :- यशवर्धन

  • 16.8k
  • 3.4k

महाराज रुद्र सिंह जनकपूर के राजा थे। उनके दो पुत्र थे ।बड़ा पुत्र परिमल और छोटा पुत्र हार्दिक। परिमल को धन का बड़ा घमंड था। वही हार्दिक बुध्दि को श्रेष्ठ मानता था। फिर एक दिन राजा अपने मंत्री से पुछता है कि परिमल और हार्दिक में से किसे राजा बनना चाहिए और मंत्री कहता है कि महाराज अगर परंपरा अनुसार चले तो राजकुमार परिमल को राजा बनना चाहिए और अगर दोनों में से जो श्रेष्ठ हो उसे बन्ना है ।तो फिर आप एक स्पर्धा रखे जिसमें आप दोनों राजकुमार को एक समान धन दीजिए और तीन वर्ष के लिए दूसरे गाँव