मूड्स ऑफ़ लॉकडाउन - अनुभव

(11)
  • 9.4k
  • 2
  • 2.5k

मूड्स ऑफ़ लॉकडाउन अनुभव लॉकडाउन कहानियों का सफ़र क्या आप सब में से कभी किसी ने ऐसे दिनों की कल्पना की थी कि सारी दुनिया ठहर जायेगी ? फरवरी में छुट पुट खबर सुन रही थी कि चीन में ऐसीअजीब बीमारी फैली हैं कि जिससे लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं | सब लोगो को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने को कहा जा रहा हैं | भारत में इस बार होली भी बहुत फीकी फीकी सी रही | मार्च के तीसरे सप्ताह तक भारत में भी इस बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगा था | केंद्र सरकार ने एक