इक़बाल - भाग ३

  • 5.5k
  • 1
  • 1.9k

अब इक़बाल घर की ओर निकलता है बहोत खुश है क्योकि सब ऐसे बल्लेबाज को आउट किया जिसको कभी कोई आउट नही कर पाया ओर वो घर जाके सबको ये बताने लगा,जो बच्चा बचपन में सबसे सरारती था जिससे सब परेशान थे आज सब उसकी वाह-वाही कर रहे थे, ओर आस पास के सभी गांव में इक़बाल की बोल बाला होने लगी थी ओर इक़बाल यहा से अपनी मेहनत ओर दुगनी कर देता है अब उसे बस गाव में नही बाहर भी खेलना था वो सोचता है की अपनी खुद की एक टीम बनाये ओर बाहर खेलने जाए दुसरे लोगो