हूफ प्रिंट - 9

  • 4.8k
  • 1
  • 2.1k

हूफ प्रिंट Chapter 9 आकाशदीप जानता था कि अरमान अभी भी पूरा सच नहीं बता रहा है। उसने अरमान की तरफ देख कर कहा, "आप एक पढ़े लिखे इंसान हैं। जानते होंगे कि मोबाइल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट लिखाना आवश्यक है। आपके फोन का दुरुपयोग हो सकता है। पर आपने रिपोर्ट नहीं लिखाई।" "मुझे सब पता है पर मैं नहीं चाहता था कि वह बात सबके सामने आए।" "आपकी बात गले नहीं उतर रही है। क्योंकी अभी भी आप पूरी बात नहीं बता रहे हैं।" आकाशदीप ने कोर्ट के सामने एक अहम जानकारी रखते हुए कहा, "योर ऑनर