हूफ प्रिंट - 8

  • 4.9k
  • 1
  • 2k

हूफ प्रिंट Chapter 8 पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपने अपने पक्ष की दलील पेश की थी। आज उन्हें गवाह पेश करने व उनसे सवाल जवाब करने थे। जज कार्तिक रंगनाथ ने कोर्ट की कार्यवाही आरंभ करने को कहा। अभियोग पक्ष की वकील संजना बलसावर ने जज से अनुमति मांगते हुए कहा, योर ऑनर आज मैं अभियुक्त श्री मानस भगनानी से चंद सवाल करना चाहूँगी। इजाज़त मिलने पर संजना मानस के पास जाकर बोली, मानस जी कॉल रिकॉर्ड्स से यह तो तय हो गया कि अपने स्टड फार्म जाने से एक रात पहले आपकी मृतक मिलिंद तलपड़े से लंबी