गुमनाम - 4

(27)
  • 9.2k
  • 2
  • 2.8k

सुरेश फोन उठता है। फोन मोहन का होता है।मोहन: कैसे हो..? ठीक होंगे..। अपने रवि से नही मिलना चाहते..?सुरेश: कहा है मेरा रवि ...उसे कुछ किया तो नही। क्या चाहते हो तुम..?मोहन: तुमारी बर्बादी..रवि को बचाना चाहते हो तो शहर के बाहर के पुराना मकान है वहा चले आ ओ..ओर है पुलिस को खबर की तो अंजाम अच्छा नही होगा। सुरेश कुछ कहे उसे पहले मोहन ने फोन रख दिया।मोहन को बदला लेने की धुन सवार थी। वो रवि को मोहन के सामने मरना चाहता था। उसे तड़पता देखना चाहता