हूफ प्रिंट - 3

  • 5.6k
  • 2.3k

हूफ प्रिंट Chapter 3 इंस्पेक्टर अर्सलान ने सबसे पहले मानस के कॉल डिटेल निकलवाए। उनके हिसाब से बीते कुछ दिनों से मानस और मिलिंद के बीच कई बार फोन पर बात हुई थी। स्टड फार्म जाने से एक रात पहले उन दोनों के बीच लगभग तीस मिनट तक बात हुई थी। एसपी नताशा मानस की कॉल डिटेल देखकर बहुत खुश हुई। अर्सलान, एक रात पहले मानस और मिलिंद के बीच लगभग आधे घंटे बात होती है। अगले दिन मानस सत्तर किलोमीटर दूर अपने स्टड फार्म पहुँच जाता है। उसका कहना है कि वह बस ऐसे ही वहाँ गया था। पर