21 दिन का लोकडाउन...

  • 4.6k
  • 1.6k

मंजरी दोड के जा रही थी, पीछे उसका 4 साल का बेटा जुगनू उसे पुकार रहा था, मंजरी वहीं से अपने बाबा को उसे रख ने को बोल फैक्ट्री की ओर चल दी। फैक्ट्री में सभी मजदूरों को मालिक ने बुलाया था, मंजरी भी यही काम करती थी, इसी लिए मालिक के बुलावे पर अयी थी। मालिक ने सभी मजदूरों को बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फेल गया है, हमारे देश में भी फैलने लगा है, इस लिए सरकार ने जनहित के लिए आज से 21दिन का लॉकडाउन जाहीर